पटवारी परीक्षा हेतु अति महत्वपूर्ण प्रश्न


पटवारी परीक्षा 🌿🌿.....
              (🌿पार्ट-2🌿)
ग्रामीण अर्थव्यवस्था और पंचायती राज,🌿
               🌿महत्वपूर्ण प्रश्न👍
1 – भारत में अधिकांश अदृश्य बेरोजगारी किस क्षेत्र में पाई जाती है ?
Ans – कृषि
2 – सीमांत कृषक वे होते हैं जिनके जोत का आकार होता है ?
Ans – 1 हेक्टेयर से कम
3– जब किसी व्यवसाय में आवश्यकता से अधिक लोग संलग्न होती है तो उसे कौन सी बेरोजगारी कहते हैं ?
Ans – प्रच्छन्न बेरोजगारी
4– जब लोगों को अपनी क्षमता से कम क्षमता के रोजगार पद पर काम करना पड़ता है तो एक किस प्रकार की बेरोजगारी कहलाती है ?
Ans – अर्द्ध बेरोजगारी
5 – समन्वित ग्राम विकास कार्यक्रम कब आरंभ किया गया ?
Ans – 1952
6– सुनिश्चित रोजगार योजना में योजना व्यय का कितना भार केंद्र सरकार उठाती है ?
Ans – 25%
7 – सहकारी साख ढांचे में शिखर संस्था कौन सी है ?
Ans – नाबार्ड
8 – केंद्रीय सहकारी बैंक किसको ऋण सुविधा प्रदान करते हैं ?
Ans – प्राथमिक साख समिती को
9– केंद्रीय सहकारी बैंक किस स्तर पर कार्य करती है ?
Ans – जिला स्तर पर
10 – मध्यकालीन कृषि वित्त की अवधि कितनी होती है  ?
Ans – 15 माह से 5 वर्ष
11– तकावी ऋण कौन प्रदान करता है  ?
Ans – सरकार
12– केंद्रीय सहकारी बैंक कितने प्रकार की होती है ?
Ans – दो
13– नाबार्ड की स्थापना कब हुई ?
Ans – 1982
14 – देश में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की स्थापना कब हुई  ?
Ans – 26 सितंबर 1975
15– देश में किसान क्रेडिट कार्ड योजना कब प्रारंभ की गई ?
Ans – 1998 – 99
16 – सहकारी साख समिति अधिनियम किस सन में पारित किया गया ?
Ans – 1904
17 – सहकारी आंदोलन की प्रगति एवं मूल्यांकन के लिए नियुक्त कमेटी के अध्यक्ष थे ?
Ans – मैकलेगन
18– राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन की स्थापना किस वर्ष हुई ?
Ans – 1958
19– राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान स्थित है ?
Ans – हैदराबाद में।
20– सबसे अधिक फल एवं सब्जी उगाने वाले देशों में भारत का कौन सा स्थान है ?
Ans – दूसरा
21– मछली उत्पादन करने वाले देशों में भारत का कौन सा स्थान है ?
Ans – तीसरा
22– सकल घरेलू उत्पादन में कृषि क्षेत्र का योगदान कितना है ?
Ans – एक चौथाई
23– भारतीय कृषि में कृषक पशु शक्ति का योगदान ?
Ans – घट रहा है
24– कृषि विकास तथा उद्योग विकास एक दूसरे के ?
Ans – पूरक है
25– अनौपचारिक शिक्षा कार्यक्रम किस वर्ष में प्रारंभ हुआ ?
Ans – 1979 – 80
26– ग्रामीण संचार सेवक योजना किस वर्ष प्रारंभ की गई ?
Ans – दिसंबर 2002
27– उत्पादन फलन से आशय है ?
Ans – साधन और उत्पादन की मात्रा के बीच संबंध
28– भारत सरकार ने श्रमिकों के लिए न्यूनतम मजदूरी अधिनियम कब पारित किया ?
Ans – 1948
29– निबल बोये गई क्षेत्रफल में सर्वाधिक हिस्सा है ?
Ans – धान का
30 – चावल के उत्पादन में पहले स्थान पर कौन सा राज्य है ?
Ans – पश्चिम बंगाल
31– तिलहन उत्पादन में पहले स्थान पर कौन सा राज्य है ?
Ans – मध्य प्रदेश
32– सर्वाधिक चावल उत्पादन करने वाला देश है ?
Ans – चीन
33 – हरित क्रांति के दौरान भारत में किस प्रकार का फसल प्रतिरूप अपनाया गया ?
Ans – एक फसली
34– रासायनिक उर्वरकों की प्रति हेक्टर खपत किस राज्य में सर्वाधिक है ?
Ans – पंजाब
35– भारत में निम्नलिखित में से किस कृषि लागत पर सरकार सब्सिडी प्रदान करती है ?  
Ans – रासायनिक उर्वरक
36 – किसी की नवीन प्रौद्योगिकी को सर्वाधिक सफलता किस राज्य में मिली ?
Ans – पंजाब
37– हरित क्रांति में किस फसल पर अधिक जोर दिया गया ?
Ans – गेहूं और चावल
38– बहुफसली कार्यक्रम क्या है ?
Ans – 1 वर्ष में अल्पावधि की बोई गई फसलें
39– हरित क्रांति के परिणाम स्वरुप क्या हुआ ?
Ans – उत्पादन बढ़ा है , प्रति हेक्टेयर उपज बढ़ी है , क्षेत्रीय विषमता में वृद्धि हुई है
40– भारत में वैश्वीकरण की प्रक्रिया प्रारंभ की गई ?
Ans – छटवी पंचवर्षीय योजना में
41 – भारतीय कृषि में खाद्यान्न की फसलों का औसत कितना प्रतिशत भाग है ?
Ans – 72 प्रतिशत
42– कृषि की उत्पादकता बढ़ाने हेतु एक महत्वपूर्ण उपाय है ?
Ans – चकबंदी तथा सहकारी खेती
43– भारत में विश्व की कुल पशु संख्या के कितने प्रतिशत पशु पाए जाती है ?
Ans – 19 प्रतिशत
44– कृषि पर लगने वाला उत्पादन शुल्क व आयात शुल्क किस श्रेणी में आता है ?
Ans – अप्रत्यक्ष कर की श्रेणी
45– भू राजस्व कृषि आयकर किस प्रकार के कर हैं ?
Ans – प्रत्यक्ष कर
47 – कृषि पर किस प्रकार की कर लगाये जाते है ?
Ans – प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष दोनों
48– भारत में अंत्योदय अन्न योजना किस सन में प्रारंभ की गई ?
Ans – 2000
49– खाद्यान्न जांच समिति के अध्यक्ष कौन थे ?
Ans – अशोक मेहता
50– भारत में कितने केंद्रीय पशु प्रजनन फॉर्म है ?
Ans – 7
51– कृषि कार्य हेतु व्यापारिक बैंक किस प्रकार का ऋण देती है ?
Ans – अल्पकालीन तथा मध्यकालीन ( दीघ्रकालीन नहीं देती )
52– कृषि मूल्य आयोग की स्थापना

Comments

Popular posts from this blog

सामाजिक शोध का अर्थ, उद्देश्य एवं चरण

चिंतन एवं विकास

मध्य प्रदेश एक नजर में