10/12/2017 को आयोजित पटवारी की द्वितीय पाली में पूछे गए पश्न

मनरेगा के तहत महिलाओं को कितने प्रतिशत कार्य आवंटित होता है  – 33 प्रतिशतजनपद पंचायत के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी के रूप में कौन कार्य करता है – खण्‍ड विकास अधिकारीलोकसेवा वितरण गारंटी पर कानून बनाने वाला प्रथम राज्‍य – एम पीविज्ञान की वह शाखा जो म़दा जल फसल से संबंधित है – मृदा विज्ञानसिंचाई के अंतर्गत सबसे बडे क्षेत्र वाली फसल कौन सी है – गेहूसिंचाई के अंतर्गत सबसे बडें क्षेत्र वाली फसल कौन सी है – गेहूविश्‍व बैंक के अनुसार भारत की जीडीपी कितनी है – 7 प्रतिशतज्ञाम पंचायत का कार्य कितने वर्ष का होता है – 5 वर्ष कानिम्‍न में से कौन फसलों के लिए न्‍यूनतम समर्थन मू; की सिफारिस करता है – क़षि लागतपंचायती राज्‍य व्‍यवस्‍था पर बनाई गई अशोक मेहता समिति को किसके द्वारा नियुक्‍त किया गया – केंदिय सचिवालयप्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत किसानों को वाणिज्यिक व बागवानी फसलों पर कितने प्रतिशत प्रीमियम रहता है – 5 प्रतिशत  प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत किसानों को वाणिज्यिक व बागवानी फसलों पर कितने प्रतिशत प्रीमियम रहता है – 5 प्रतिशतपंचायत में तकनीकी सहायता समूह का कार्य कौन करता है – गा्म पंचायत के मार्गदर्शकनिम्‍न में से कौन सी वयवसायिक फसल है – कपास जूटवर्ष 2017 -18 के लिए श्‍यामा प्रसाद मुखर्जी अर्जुन मिशन के अंतर्गत मप्र को कितनी राशि प्रदान की गई है ।

अधिक जानकारी के लिए पोर्टल को सब्सक्राइब करना न भूले।

Comments

  1. Harrah's Lake Tahoe Casino - DrmCD
    Harrah's 목포 출장샵 Lake Tahoe 익산 출장안마 Casino is one of the most fabulous places in town, 경주 출장마사지 and 양산 출장샵 Harrah's is the 과천 출장샵 place to be. The hotel has a large selection of slots,

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

सामाजिक शोध का अर्थ, उद्देश्य एवं चरण

चिंतन एवं विकास

मध्य प्रदेश एक नजर में