मध्य प्रदेश पटवारी परीक्षा में दिनांक 10/12/2017 की द्वितीय पली में पूछे गए प्रश्न

  1. मानव विकास सुचनांक में भारत की दर क्‍या है – शून्‍य दशमलव 624
  2. भीम बे‍टका गुफाएं किसे लिए प्रसिद्ध्‍ हैं – शैल्‍यचित्रों
  3. 2011 की जनगणना के अनुसार मप्र की साक्षरता दर कितनी थी – 69.32
  4. 2014 में किस समुदाय को अल्‍पसंख्‍यक समुदाय का दर्जा मिला – जैन
  5. किस पदार्थ की कमी के कारण बेंरी बेरी रोग होता है – विटामीन बी 1
  6. मप्र के किस जिले में लक्ष्‍मीबाई इंस्‍टीटयूट आफ फिजीकल एजूकेशन है।
  7. अंतराष्‍ट्रीय बाल दिवस कब बनाया जाता है – 29 जूलाई
  8. कर्नल मार्टिन किस मंदिर का पुननिर्माण द्वारा लिया गया – बैजानाथ महादेव का मंदिर
  9. टाटा समुह कम्‍पनी के संस्‍थापक कौन है – जमसेद जी टाटा
  10. भारत में सबसे बडा रेगिस्‍थान किस राज्‍य में है – राजस्‍थान में
  11. आल इंडिया मुस्लिम लिंग की स्‍थापना कब की गई – 1906
  12. मंगलनाथ मंदिर कहां है जो मंगल ग्रह को समर्पित है – उज्‍जैन
  13. प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के अंतर्गत सबसे ज्‍यादा सडके बनाने के लिए कौन से राज्‍य को अवार्ड दिया गया
  14. सामजिक वानिकी कार्यक्रम का उदेश्‍य – खाली पडें स्‍थानों पर फलदार वृक्ष लगाने से है
  15. स्‍वर्ण जयंत योजना से के बारे में बताओ।
  16. नोबल पुरस्‍कार विजेता कैलास सत्‍यार्थी का का जन्‍म किस शहर में हुआ – विदिशा
  17. राज्‍य में पंचायत के चुनाव कौन करता है – राज्‍य सरकार
  18. राजा छत्रसाल की समाधि कहा पर है – छतरपुर में
  19. कर्नल मार्टिन द्वारा किस मंदिर का निर्माण किया गया – बैजनाथ महादेव का मंदिर

Comments

Popular posts from this blog

सामाजिक शोध का अर्थ, उद्देश्य एवं चरण

चिंतन एवं विकास

पल्लवन