अब दूरदर्शन पर भी ले सकेंगे आईपीएल का मजा देखे पूरी सूची
उन क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी ख़ुशी की बात है जिनके पास dd फ्री दिश है ,अब वो दर्शक भी ipl(आईपीईएल) मेचो का मजा दूरदर्शन पर उठा सकते है ,लेकिन दूरदर्शन सभी मेचो का प्रसारण नहीं करेगा ,बल्कि सिर्फ महत्वपूर्ण मेचो का ही प्रसारण करेगा जिसमे ओपनिंग मैच तथा फाइनल मैच भी शामिल है पूरी सूची इस प्रकार है