पंचायती राज व्यवस्था(पटवारी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण ) पंचायती राज व्यवस्था ( Panchayat and Rural Development ) लार्ड रिपन को भारत में स्थानीय स्वशासन का जनक माना जाता है ! भारत के संविधान के नीति निदेशक तत्वों के अंतर्गत अनुच्छेद 40 में यह निर्देश है कि “राज्य ग्राम पंचायतों का संगठन करेगा और उनको एसी शक्तियाँ और प्राधिकार प्रदान करेगा जो उन्हें स्वायत्त शासन की इकाइयों के रूप में कार्य करने के लिए आवश्यक हों. इस निर्देश के अनुसरण में भारत सरकार ने 73वें संविधान (संशोधन) अधिनियम, 1992 द्वारा पंचायतों को संवैधानिक दर्जा प्रदान किया और भाग 9 में इसके लिए उपबंध किया है.संविधान के भाग 9 में अनुच्छेद 243 के अंतर्गत त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के बारे में उपबंध किया गया है ! 2 अक्तूबर, 1952 को सामुदायिक विकास कार्यक्रम तथा 2 अक्तूबर 1953 को राष्ट्रीय प्रसार सेवा कार्यक्रम प्रारंभ किए गए, परन्तु दोनो ही कार्यक्रमों अपेक्षित सफलता नहीँ मिली ! सामुदायिक विकास कार्यक्रम की जांच के लिए केंद्र सरकार ने 1957 मेँ बलवंत राय मेहता की अध्यक्षता मेँ एक अध्ययन...
Posts
Showing posts from October, 2017
MP SI 2017 First Shift Questions
- Get link
- X
- Other Apps
1.कांच मंदिर कहा पर है २.मध्य प्रदेश विधानसभा के प्रथम स्पीकर कौन थे सामान्य विज्ञानं में भौतिकी की अपेक्षा जीव विज्ञानं से अधिक प्रशन पूछे जा रहे है | 3.मध्य प्रदेश में कितनी कृषि उपज मंडिया है 4. ईरान की मुद्रा कौन सी है | इस बार मैथ्स और रीजनिंग के भी बहुत अधिक प्रश्न (लगभग 50 ) पूछे जा रहे है _ english में voice और narration नहीं पूछे जा रहे है ,article और prepostion से अधिक प्रशन आ रहे है बाकि बने रहिये में आपको अपडेट देता रहूगा|